Health Tips : घी के साथ इस चीज के सेवन से मिलते है जबरदस्त फायदे....
घी एक सुपर फूड (घी के फायदे) है जो एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर होता है। जो बीमारियों से तो बचाता ही है साथ ही वजन घटाने से भी रोकता है। घी विटामिन ए, विटामिन ई, विटामिन के-2, कैल्शियम, ओमेगा 3 फैटी एसिड, विटामिन सी से भरपूर होता है। topswasthya.blogspot.com
गुनगुने पानी के साथ
गुनगुने पानी के साथ घी का सेवन करने से हड्डियां मजबूत होती हैं और वजन भी नियंत्रित रहता है। इसके फायदे पाने के लिए आप एक गिलास पानी गर्म करके उसमें एक चम्मच घी मिलाकर उसे पी सकते हैं। topswasthya.blogspot.com
दूध के साथ सेवन करें
दूध के साथ घी का सेवन करने से थकान तो दूर होती ही है साथ ही अच्छी नींद भी आती है। एक गिलास गर्म दूध में एक चम्मच घी मिलाकर पिएं। दूध के साथ घी का सेवन पाचन तंत्र को भी स्वस्थ रखता है।
दाल के साथ घी का सेवन
दाल प्रोटीन का सबसे बड़ा स्रोत है। अगर दाल के साथ घी का सेवन किया जाए तो इसके फायदे और बढ़ जाते हैं। आप गरमा गरम दाल में घी मिलाकर खा सकते हैं. इससे आपके शरीर में पोषक तत्वों की कमी पूरी हो जाएगी।
घी की तरह हल्दी भी सेहत के लिए फायदेमंद होती है। हल्दी में मौजूद करक्यूमिन एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है जो सेहत के लिए फायदेमंद होता है। हल्दी में घी मिलाकर लगाने से शरीर की सूजन और दर्द से राहत मिलती है।
घी और दालचीनी का सेवन
घी की तरह दालचीनी में भी कई औषधीय गुण होते हैं। दालचीनी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण होते हैं। जो हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है और कई बीमारियों को दूर करता है। दालचीनी के पाउडर को घी में मिलाकर सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है। topswasthya.blogspot.com
आप सभी लोगो का हमारे ब्लाॅग वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत हैं| मै अशोक प्रजापत ये आशा करता हू कि आपको हमारी पोस्ट बहुत अच्छी लगती होगी अगर हमारी पोस्ट आपको अच्छी लगती हो तो ज्यादा से ज्यादा लोगो तक जरूर भेजे ताकि उनको भी इसका पूरा पूरा फायदा जरूर मिले|
आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में हमें जरूर बताएं
Health संबंधित जानकारीया पाने के लिए आप हमारे ब्लाॅग वेबसाइट पर जरूर विजिट करे| और किसी भी बिमारी के उपचार के लिए डाॅक्टर से परामर्श जरूर ले ताकि आपको किसी भी बिमारी का सही और सटीक इलाज मिल सके| और नियमित व्यायाम जरूर करे जिससे आपका शरीर हस्ट पुस्ट, तंदूरुस्त और मजबूत बना रहे|
धन्यवाद
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें