सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर 17, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गर्दन पर जमी मैल को कैसे हटा सकते हैं?

  गर्दन पर जमी मैल को कैसे हटा सकते हैं? कुछ लोगों की गर्दन पर इतनी मैल जम जाती है कि वह काली -काली दिखाई देती है।वे इसे उतारने की काफी कोशिश करते हैं ।लेकिन फिर भी वह नहीं उतरती है।परंतु कुछ उपाय करके इस मैल को हटाया जा सकता है। इसके अलावा बगल के नीचे वाले हिस्से में और भी कई जगह पर स्किन काली-काली हो जाती है।  topswasthya.blogspot.com आइए जानते हैं कि कैसे इस मैल को साफ किया जा सकता है- मुल्तानी मिट्टी का लेप लगाकर- गर्दन पर मुल्तानी मिट्टी में दही और नींबू मिलाकर उसका पेस्ट बनाकर कुछ देर लगाने से भी उस मैल को हटाया जा सकता है।  topswasthya.blogspot.com नींबू और शहद का लेप लगाकर- नींबू में शहद मिलाकर गर्दन पर लगा कर कुछ देर के लिए छोड़ दें।थोड़ी देर बाद इसे गर्म पानी से धो ले। बेसन ,नींबू और दही का पेस्ट - बेसन में थोड़ी सी दही और नींबू मिलाकर पेस्ट बनाकर लगाने से भी गर्दन की मैल को हटाया जा सकता है। कपड़े पर साबुन लगाकर - किसी कपड़े पर साबुन लगाकर गर्दन को अच्छी तरह से साफ कर लें।इससे भी काफी मैल दूर हो जाती है।  topswasthya.blogspot.com अगर आप लोगों को मेरी यह जा...