सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर 26, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जुकाम में पिए अजवाइन पानी

जुकाम में पिए अजवाइन पानी जुकाम की समस्या में हल्दी और अजवाइन का प्रयोग करना फायदेमंद है꫰ 10 ग्राम हल्दी एवं 10 ग्राम अजवाइन को एक गिलास पानी में मिलाएं꫰ इसे गर्म करें꫰  जब पानी आधा रह जाए तो उसमें थोड़ा सा गुड़ मिलाकर पीएं꫰ इससे जुकाम में तुरंत आराम मिलेगा और नाक बहना बंद होगा꫰ इसी तरह तुलसी की 5-7 पत्तियों को पानी मिलाकर काढ़ा बनाएं꫰ इसे पीना फायदेमंद है꫰