खाने से पहले एक तुलसी पत्ता चबाने से पाचन ठीक रहता है
सेहतमंद रहने के लिए हम अक्सर कुछ ना कुछ नए तरीके अपनाते हैं꫰ आप भी विशेषज्ञों की राय से अपने आसपास औषधीय पेड़ पौधों की पत्तियों को भी आजमा सकते हैं꫰ पत्तियों को चबाने से इसका पौष्टिक रस शरीर में जाएगा꫰
तुलसी: तुलसी का पौधा आमतौर पर सभी घरों में पाया जाता है꫰ सुबह के समय इसका एक पत्ता चबाने से पाचन सही रहता है꫰ वहीं इसके दो पते नाड़ीतंत्र और लीवर को दुरुस्त रखते हैं꫰ कुछ भी खाने से पहले तुलसी का एक पत्ता चबाने से पाचन अच्छा रहता है꫰ लेकिन ज्यादा तुलसी के पत्ते न चबाएं꫰
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें